अफगानिस्तान ने शनिवार (27 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हरा दिया। बता दें कि टी-20 फॉर्मेट में यह श्रीलंका के खिलाफ यह अफगानिस्तान की पहली जीत है। 106 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 10.1 ओवर में 2 विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरूआत शानदार रही और रहमानुल्लाह गुरबाज और हज़रतुल्लाह जजई ने मिलकर पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 83 रन जोड़े। गुरबाज ने 18 गेंदों में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। वहीं जजई ने 28 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की बदौलत नाबाद 37 रन बनाए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम 19.4 ओवरों में 105 रनों पर ऑलआउट हो गई। भानुका राजपक्षे ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, इसके अलावा निचले क्रम में चमिका करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 31 रन की पारी खेली।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन वितेट, मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट, वहीं नवीन उल हक ने एक विकेट हासिल किया।