श्रीलंका ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत बहुत खराब रही 5 रन के कुल स्कोर पर तीन विकेट गिर गए। देखें पूरा स्कोरकार्ड
इसके बाद भानुका राजपक्षे और दुनुष्का गुनाथिलका ने चौथे विकेट के लिए 44 रनों साझेदारी की। एक समय पर श्रीलंका का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 60 रन था, लेकिन अगले 15 रन के अंदर पांच खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। भानुका राजरक्षे ने 29 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में चमिका करुणारत्ने ने 31 रनों की पारी खेली। जिसकी बदौलत श्रीलंका ने 19.4 ओवरों में 105 रन बनाए।
अफगानिस्तान के लिए फजलहक फारूकी ने सबसे ज्यादा तीन वितेट, मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट, वहीं नवीन उल हक ने एक विकेट हासिल किया।