इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैनचेस्टर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार (27 अगस्त) को शानदार गेंदबाजी से एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
एंडरसन ने दूसरी पारी में 30 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 950 विकेट पूरे कर लिए। एंडरसन इंटरनेशनल क्रिकेट में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दुनिया के पहले तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाबले को मिलाकर एंडरसन के इंटरनेशनल क्रिकेट में 951 विकेट हो गए हैं।
इसके अलावा एंडरसन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी अपने 100 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ भी टेस्ट में 100-100 विकेट लिए हैं। इससे पहले मुथैया मुरलीधरन और शेन वॉर्न ने ही तीन देशों के खिलाफ 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
एंडरसन ने इससे पहले पहली पारी में भी तीन विकेट अपने खाते में डाले थे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 1347 विकेट लिए हैं। 1001 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे और 956 विकेट के साथ भारत के अनिल कुंबले तीसरे नंबर पर हैं।
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 85 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है।
Most wickets by a pacer in international cricket:
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 27, 2022
951* - James Anderson
949 - Glenn McGrath
916 - Wasim Akram
829 - Shaun Pollock
802* - Stuart Broad#ENGvSA #anderson