Ind vs Pak: वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज़ ने चुनी भारतीय XI, पाकिस्तान के खिलाफ पंत और जडेजा को बेंच पर बैठाया
एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला खेला जाना है। इस मैच पर सभी की निगाहें रहने वाली है। मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय कॉम्बिनेशन पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है। अब लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट…
एशिया कप 2022 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महा-मुकाबला खेला जाना है। इस मैच पर सभी की निगाहें रहने वाली है। मुकाबले से पहले क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने भारतीय कॉम्बिनेशन पर अपनी राय रखनी शुरू कर दी है। अब लिस्ट में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट मुनाफ पटेल का नाम भी जुड़ चुका है।
जी हां, साल 2011 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज़ मुनाफ पटेल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी पसंदीदा भारतीय इलेवन साझा कर दी है। मुनाफ पटेल ने अपनी टीम में रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है।। वहीं मिडिल आर्डर में विराट, सूर्य, हु्ड्डा और हार्दिक नज़र आ रहे हैं। विकेटकीपर के तौर पर दिनेश कार्तिक हैं और गेंदबाज़ी के लिए भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और चहल को चुना गया है।
गौरतलब है कि मुनाफ पटेल ने स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को अपनी टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। वहीं उन्होंने विस्फोटक विकेटकीपर ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी है।
My #TeamIndia for #INDvPAK in #AsiaCup2022
1,Rohit
2,Rahul
3,Virat
4,SKY
5,Hooda
6,Hardik
7,DK
8,Bhuvi
9,Arshdeep
10,Bishnoi
11,Chahal
Whats your pick#Cricket— Munaf Patel (@munafpa99881129) August 27, 2022
मुनाफ पटेल: पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय XI
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल