Asia Cup: RP Singh ने चुनी भारतीय XI, पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक फिनिशर को नहीं दी जगह
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होने में कुछ ही घंटो का समय बचा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन क्या होगा यह एक बड़ा सवाल है। बीते समय में भारतीय टीम ने कई ओपनिंग कॉम्बिनेशन ट्राई किये हैं, ऐसे में टीम के…
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला शुरू होने में कुछ ही घंटो का समय बचा है। इस हाई-वोल्टेज मैच में भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन क्या होगा यह एक बड़ा सवाल है। बीते समय में भारतीय टीम ने कई ओपनिंग कॉम्बिनेशन ट्राई किये हैं, ऐसे में टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ी करने कौन उतरेगा यह भी एक पहेली से कम नहीं है। लेकिन इसी बीच अब भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर आर.पी सिंह ने अपनी पसंदीदा प्लेइंग इलेवन फैंस के साथ साझा कर दी है।
जी हां, भारतीय टीम के पूर्व स्टार गेंदबाज़ आर.पी सिंह ने भारतीय इलेवन का चुनाव किया है। पूर्व क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए अपनी टीम साझा की। आर.पी सिंह ने रोहित शर्मा और केएल राहुल को सलामी बैटर के तौर पर चुना है। वहीं मिडिल ऑर्डर में विराट, सूर्य, पंत और हार्दिक को जगह दी है।
आर.पी सिंह ने टीम में गेंदबाज़ी के लिए जडेजा, आवेश खान/अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप को चुना है। बता दें कि आरपी सिंह ने स्टार फिनिशर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं दी है। बीते समय में कई बार दिनेश कार्तिक ने टीम के लिए फिनिशर के तौर पर ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए महत्वपूर्ण रन बनाए हैं।
My India XI vs Pakistan #28Aug
1. Rohit sharma
2. KL Rahul
3. Virat
4. Sky
5. Pant
6. Hardik
7. Jadeja
8. Bhuvi
9. A khan / Ashwin
10. Chahal
11. Arshdeep
What's yours?#INDvPAK #AsiaCup #rpswing— R P Singh रुद्र प्रताप सिंह (@rpsingh) August 27, 2022
आर.पी सिंह भारतीय इलेवन बनाम पाकिस्तान
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान/ रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीपक सिंह