Kiran Navgire Unlucky Wicket Video: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का 14वां मुकाबला बीते गुरुवार, 22 जनवरी को कोटांबी के वडोदरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz Women) की सलामी बल्लेबाज़ किरण नवगिरे (Kiran Navgire) गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants Women) के खिलाफ बिना कोई रन बनाए दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से स्टंप आउट हो गईं। गौरतलब है कि उन्होंने एक वाइड बॉल पर अपना विकेट खोया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ये पूरी घटना यूपी वॉरियर्स की पारी के पहले ही ओवर में देखने को मिला। गुजरात जायंट्स के लिए ये ओवर रेणुका सिंह ठाकुर करने आईं थीं जिन्होंने अपनी तीसरी गेंद गलती से एक वाइड डिलीवर फेंकी। यहां किरण एक फ्लिक शॉट खेलकर रन बटोरना चाहतीं थीं, लेकिन रेणुका का बॉल इतना वाइड था कि वो उसे बैट से कनेक्ट ही नहीं कर सकीं।
इसके बाद जो हुआ तो सुनकर समझकर आप भी कहोगे कि यहां तो किरण नवगिरे को उनकी किस्मत ने ही धोखा दे दिया। दरअसल, रेणुका के हाथ से निकली वाइड गेंद सीधा विकेटकीपर बेथ मूनी के पैड से टकराई और फिर इसके बाद सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी। इसी बीच किरण क्रीज से बाहर निकल गईं थी और ऐसे वो अनलकी तरीके से स्टंप्स आउट हो गईं।