पाकिस्तान के खिलाफ पहली वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, 18 साल के गेंदबाज को मिला मौका
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए नूर अहमद को अफगानिस्तान की टीम में मौका मिला है। यह मुकाबले 22, 24 और 24 अगस्त को श्रीलंका में खेले जाएंगे। पहले दो मैच हबनटोटा और आखिरी कोलंबो में आयोजित होगा। एशिया और वर्ल्ड कप से पहले…
पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए नूर अहमद को अफगानिस्तान की टीम में मौका मिला है। यह मुकाबले 22, 24 और 24 अगस्त को श्रीलंका में खेले जाएंगे। पहले दो मैच हबनटोटा और आखिरी कोलंबो में आयोजित होगा। एशिया और वर्ल्ड कप से पहले यह अफगानिस्तान की महत्वपूर्ण सीरीज है।
नवंबर 2022 में डेब्यू करने वाले नूर ने अफगानिस्तान के लिए सिर्फ 3 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि टी-20 क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए नूर ने 16 विकेट चटकाए थे।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 4 वनडे मैच खेले गए हैं। दोनों टीमों के बीच अभी तक द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई है। बता दें कि अफगानस्तान एशिया कप में अपना पहला मैच 3 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ लाहौर में खेलेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, रियाज़ हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, अब्दुल रहमान, मोहम्मद सलीम सफी और वफ़ादार मोमंद।