बड़े भाई सरफराज के इंग्लैंड लायंस के खिलाफ शतक जड़ने के बाद, छोटे भाई मुशीर ने U19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ बनाया शतक
18 वर्षीय मुशीर खान (Musheer Khan) ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 25 जनवरी को ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में शानदार शतक बनाया। उन्होंने ये शतक 100 गेंद में बनाया। वहीं इससे पहले उनके बड़े भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम…
18 वर्षीय मुशीर खान (Musheer Khan) ने आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ 25 जनवरी को ब्लोमफोंटेन के मैंगौंग ओवल में शानदार शतक बनाया। उन्होंने ये शतक 100 गेंद में बनाया। वहीं इससे पहले उनके बड़े भाई सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में 89 गेंद में शतक जड़ा। ये मुशीर और सरफराज के परिवार के लिए बहुत बड़ी बात है कि दोनों भाइयों ने एक ही दिन अलग-अलग फॉर्मेट में शतक बनाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशीर ने 106 गेंदों पर 9 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 118 रन बनाए। उनकी पारी के दम पर भारत ने बोर्ड पर 7 विकेट पर 301 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं सरफराज ने 160 गेंद में 18 चौको और 5 छक्कों की मदद से 161 रन की शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस शतकीय पारी की मदद से इंडिया ए पहली पारी में 111.1 ओवर में 493 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
Elder brother - 161 Vs England Lions.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 25, 2024
Younger brother - 100 Vs Ireland in the U19 World Cup.
- What a day for Sarfaraz and Musheer Khan. pic.twitter.com/yds2FFW14x