रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पछाड़ते हुए सचिन और विराट की इस लिस्ट में बनाई जगह
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज गुरुवार (25 जनवरी) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन मेजबान टीम मेहमान टीम पर हावी रही। इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन 64.3 ओवरों में 246 के स्कोर पर ऑलआउट…
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज गुरुवार (25 जनवरी) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू हुई। पहले दिन मेजबान टीम मेहमान टीम पर हावी रही। इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन 64.3 ओवरों में 246 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। वहीं भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 23 ओवर में एक विकेट खोकर 119 रन बना लिए है और वो इंग्लैंड के स्कोर से 127 रन पीछे है। इस मैच में बल्ले से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 गेंद में 3 चौको की मदद से 24 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि इस दौरान उन्होंने सौरव गांगुली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में गांगुली को पछाड़ते हुए चौथे स्थान पर आ गए।