लंबे सफर के बाद अहमद शाह पख्तीन को मिली कामयाबी, अफगानिस्तान के पहले ऑनफील्ड टेस्ट अंपायर बनें
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शेख जायेद स्टेडियम में मंगलवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में चार खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर रहे थे। मैदान पर एक और टेस्ट फर्स्ट-टाइमर भी था और यह कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि 44 साल के अहमद शाह पक्खीन थे, जो अफगानिस्तान के पहले ऑन-फील्ड टेस्ट…
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच शेख जायेद स्टेडियम में मंगलवार को शुरू हुए पहले टेस्ट में चार खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर रहे थे। मैदान पर एक और टेस्ट फर्स्ट-टाइमर भी था और यह कोई खिलाड़ी नहीं बल्कि 44 साल के अहमद शाह पक्खीन थे, जो अफगानिस्तान के पहले ऑन-फील्ड टेस्ट अंपायर बने। पाकिस्तान के दिग्गज अलीम डार इस मैच के लिए अन्य ऑन-फील्ड अंपायर हैं।
पख्तीन ने जनवरी 2017 में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अंपायर के रूप में अपने करियर की शुरूआत की। वह पहले 15 वनडे और 20 टी20 मैचों में अम्पायरिंग कर चुके हैं। मार्च 2019 में, अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट के दौरान पख्तीन टीवी अंपायर बनने वाले पहले अफगानी बन गए थे।