अफगानिस्तान ने हशमतुल्लाह शाहिदी (Hashmatullah Shahidi) की कप्तानी में भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी। उन्होंने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों को मात दी थी। अफगानिस्तान ने इस वर्ल्ड कप के शुरू होने से पहले भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जड़ेजा (Ajay Jadeja) को मेंटर के रूप में शामिल किया था और यह कदम सफल रहा। उनके अंडर में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि जडेजा ने मेंटर के रूप में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कोई फीस नहीं ली है। इस चीज का खुलासा ACB के सीईओ नसीब खान ने किया है।
नसीब ने खुलासा किया है कि जडेजा ने मेंटर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए बोर्ड से कोई फीस नहीं ली। जड़ेजा ने एसीबी से कहा, "अगर आप अच्छा खेलते हैं तो मुझे बस इतना ही पैसा और इनाम चाहिए।" वहीं वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने भी वर्ल्ड कप में टीम के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय जडेजा को दिया था। उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि अजय के पास भारत में काफी क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। परिस्थितियों, स्थानों और उपमहाद्वीप की अन्य टीमों, जिनके खिलाफ हमने खेला है, के संबंध में वह हमेशा अच्छा प्रदर्शन करते हैं।"
Former Indian cricketer Ajay Jadeja refused to take his payment from Afghanistan Cricket Board for his role as a Mentor for @ACBofficials during the @cricketworldcup - Reveals ACB CEO @NaseebAFGcric to Host broadcaster @ArianaNews_
— Devender Kumar (@asdevender_bbc) June 14, 2024
@vijaylokapally @iRashidLatif68 pic.twitter.com/dGmIWXQQyx