IND v AUS 2020: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिंसबर को ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला जाएगा। इस मैच से पहले हम आपको एक मजेदार आकड़ा बताने जा रहे हैं। अजिंक्य रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में दो टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया - 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट और 2018 में बैंगलोर टेस्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ रहाणे कप्तानी करते हुए नजर आए थे।
इन दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली थी। बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दौरान रहाणे तीसरी दफा टीम इंडिया की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। अगर रहाणे इस मैच को जीतने में कामयाब हो जाते हैं तो फिर वह भारतीय कप्तान एम एस धोनी की कप्तान के रूप में अपने पहले तीन मैचों में से प्रत्येक को जीतने वाले रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
धोनी एक करने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं। हालांकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में भारतीय कप्तान के रूप में अपना चौथा मैच जीतने में कामयाबी नहीं पाई थी। ऐसे में विराट के जाने के बाद कप्तानी का मौका रहाणे के नाम कुछ ऐसा रिकॉर्ड दर्ज करवा सकता है जिसका टूटना भविष्य में काफी मुश्किल होगा।