7 मैच में 634 रन, एक साल से बाहर चल रहे अंजिक्य रहाणे ने खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा
टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने 2022-23 रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। इस सीजन उन्होंने मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए, हालांकि उनकी कप्तानी में टीम नॉकआउट दौर में नहीं पहुंच सकी।
रहाणे ने इस रणजी सीजन में 7 मैच की 11 पारियों में 57.63 की औसत से 634 रन बनाए। जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 204 रन रहा।
बता दें कि रहाणे एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था। लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। 9 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली चार टेस्ट मैच की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, लेकिन उसमें रहाणे नहीं हैं।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi