IPL 2025: अंजिक्य रहाणे के पास इतिहास रचने का मौका, 63 रन बनाते ही T20 में बना लेंगे खास रिकॉर्ड
कोलकाता नाइट राइजर्स के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान अंजिक्य रहाणे के पास गुरुवार (3 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रहाणे ने टी-20 में अभी तक खेले गए 274 मैच…
कोलकाता नाइट राइजर्स के दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान अंजिक्य रहाणे के पास गुरुवार (3 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
रहाणे ने टी-20 में अभी तक खेले गए 274 मैच में 258 पारियों में 29.64 की औसत से 6937 रन बनाए हैं। अगर इस मैच में वह 63 रन बना लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले भारत के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
अभी तक विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा और मनीष पांडे ही इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
बता दें कि इस सीजन के पहले तीन मैच में रहणे ने क्रमश: 56 रन, 18 रन औऱ 11 रन की पारी खेली।
मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स फिलहाल पॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर है। टीम ने तीन मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की है औऱ नेट रनरेट -1.428 है।