
भारतीय बल्लेबाज अंजिक्य रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार (20 जून) से हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन चुनी है। 8 साल बाद वापसी कर रहे करुण नायर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को रहाणे ने अपनी टीम में नहीं चुना है।
रहाणे ने इस टीम में साईं सुदर्शन औऱ तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को चुना है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है।
रहाणे ने ओपनिंग के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को चुना है। मिडल ऑर्डर में सुदर्शन. कप्तान शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल औऱ ऋष पंत को रखा है। टीम में एकमात्र स्पिन गेंदबाज रविंद्र जडेजा हैं, वहीं ऑलराउंडर के तौर पर शार्दुल ठाकुर को जगह दी है, जिन्होंने हाल ही में इंट्रा स्कॉवड मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। तेज गेंदबाजी में अर्शदीप के अलावा, प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज शामिल है।
गौरतलब है कि रहाणे लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। वह भारत के लिए आखिरी टेस्ट जुलाई 2023 में खेले थे।
अंजिक्य रहाणे द्वारा हेडिंग्ले टेस्ट के लिए चुनी गई भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह