मुंबई-चेन्नई दोनों के लिए खेल चुके अंबाती रायुडू आज खेलेंगे अपना आखिरी IPL मैच, देखें आंकड़े
Ambati Rayudu Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने रविवार को ट्विटर के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा की थी। सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 का फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार…
Ambati Rayudu Retirement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के दिग्गज बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने रविवार को ट्विटर के जरिए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने की घोषणा की थी। सीएसके और गुजरात टाइटन्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2023 का फाइनल उनका आखिरी मैच होगा। तय कार्यक्रम के अनुसार रविवार यानी 28 मई को रायुडू को अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलना था। लेकीन बारिश की वजह से रविवार को फाइनल नहीं खेला जा सका। अब यह मैच सोमवार यानी आज खेला जाएगा। इसका मतलब यह हुआ कि रायुडू आज अपना आखिरी आईपीएल मैच खेलेंगे।
बता दें कि रायडू आईपीएल की दो सबसे सफल टीमों मुंबई इंडियंस और सीएसके दोनों के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल में 203 मैच में 28.29 की औसत और 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 22 अर्धशतक भी जड़े हैं। मुंबई की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 27.15 की औसत और 126.16 के स्ट्राइक रेट से 2416 रन बनाए हैं। वहीं, सीएसके के लिए उन्होंने 29.89 की औसत और 128.73 के स्ट्राइक रेट से 1913 रन बनाए हैं।