इन दिग्गजों को देख क्रिकेट के प्रति प्रेरित हुए शुभमन, बोले 'सचिन, विराट और रोहित ने जिस पीढ़ी को प्रेरित किया...'
Shubhman Gill: शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले पांच महीनों के भीतर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक जड़े हैं। वनडे में उन्होंने न्यूजीलैंड…
Shubhman Gill: शुभमन गिल मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे उभरते हुए सितारे हैं। उन्होंने पिछले कुछ महीनों में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले पांच महीनों के भीतर क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में शतक जड़े हैं। वनडे में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ दोहरा शतक भी जड़ा हैं। इसके अलावा वह मौजूदा आईपीएल सीजन में अब तक तीन शतक जड़ चुके हैं।
बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे शुभमन ने एएनआई से बात करते हुए सचिन, विराट और रोहित को प्रेरणा श्रोत बताया। उन्होंने कहा कि "सचिन सर, विराट भाई और रोहित भाई ने जिस पीढ़ी को प्रेरित किया है वह परे है। इस प्रकार की विरासत अमर हैं, आप वास्तव में उन्हें परिभाषित नहीं कर सकते हैं। अगर हमने 1983 का विश्व कप नहीं जीता होता, तो कोई सचिन होता? नहीं। अगर हम 2011 विश्व कप नहीं जीतते, तो क्या मैं उतना ही प्रेरित होता?" शायद हाँ या शायद नहीं भी"।
शुभमन ने आईपीएल 2023 में अब तक 16 मैच में 60.79 की औसत और 156.43 के स्ट्राइक रेट से 851 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 4 अर्धशतक भी जड़े हैं। आईपीएल 2023 का ऑरेंज कैप भी इन्हीं के पास हैं।