अब ब्रिटेन में बसना चाहते हैं मोहम्मद आमिर
इस्लामाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद आमिर अब ब्रिटेन की वीजा चाहते हैं और वहीं पर बसना चाहते हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आमिर की पत्नी नरगिस मलिका जो ब्रिटेन की नागरिक हैं, पहले ही स्पाउस वीजा के लिए आवेदन कर चुकी हैं। इसका मतलब हैं कि…
इस्लामाबाद, 28 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मुहम्मद आमिर अब ब्रिटेन की वीजा चाहते हैं और वहीं पर बसना चाहते हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, आमिर की पत्नी नरगिस मलिका जो ब्रिटेन की नागरिक हैं, पहले ही स्पाउस वीजा के लिए आवेदन कर चुकी हैं। इसका मतलब हैं कि आमिर 30 महीने तक इंग्लैंड में रह सकता है।
फिलहाल, आमिर लंदन में घर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि आमिर को स्थायी ब्रिटिश नागरिकता मामले में एक परेशानी आ सकती है। दरअसल, स्पॉट फिक्सिंग मामले में ब्रिटिश कोर्ट ने उन्हें दोषी पाया था।
आईएएनएस