Mar.1 (CRICKETNMORE) - पंजाब नीलामी में अपनी जेब में सबसे ज्यादा पैसा लेकर उतरी थी। बीते सीजन इस टीम ने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन आखिर में राह भटकने के कारण वह प्लेऑफ में जाने से चूक गई थी। टीम ने इस बार घरेलू खिलाड़ियों पर बड़ा दांव खेला है। उसने हरफनमौला खिलाड़ी वरूण चक्रवर्ती को 8.40 करोड़ की कीमत में खरीदा है तो वहीं महज 17 साल के प्रभसिमरन सिंह के लिए 4.80 करोड़ खर्च किए हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरण के लिए भी टीम ने 4.20 करोड़ रुपये की भारी भरकम कीमत दी है।
कुल खिलाड़ी : 23 विदेशी खिलाड़ी : 8
टीम : रवीचंद्रन अश्विन (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, करुण नायर, डेविड मिलर, मनदीप सिंह, सरफराज खान, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, अग्निवेश अयाची, वरुण चक्रवर्ती, दर्शन नालकांडे, हरप्रीत ब्रार, मोइजेज हेनरिक्स, सैम कुरैन, मुजीब उर रहमान, मुरुगर अश्विन, अंकित राजपूत, एंड्रयू टाई, अर्शदीप सिंह, हराडस विलजोएन, मोहम्मद शमी।