आईपीएल 2019 : एक नज़र कोलकाता नाइट राइडर्स टीम पर
Mar.1 (CRICKETNMORE) - दो बार की विजेता ने इस बार वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप जीत के नायक रहे कार्लोस ब्राथवेट को पांच करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। पिछले साल कोलकाता ने अपने सफल कप्तान गौतम गंभीर से विदाई लेकर दिनेश कार्तिक को कमान सौंपी थी, लेकिन सफल नहीं हो…
Mar.1 (CRICKETNMORE) - दो बार की विजेता ने इस बार वेस्टइंडीज की टी-20 विश्व कप जीत के नायक रहे कार्लोस ब्राथवेट को पांच करोड़ देकर अपने साथ जोड़ा है। पिछले साल कोलकाता ने अपने सफल कप्तान गौतम गंभीर से विदाई लेकर दिनेश कार्तिक को कमान सौंपी थी, लेकिन सफल नहीं हो पाई थी। इस बार प्रबंधन ने टीम संयोजन में बदलाव किए हैं। मिशेल स्टार्क और मिशेल जॉनसन इस बार टीम में नहीं हैं, लेकिन टीम ने एनरीच नोर्टजे को अपने साथ जोड़ा है।
कुल खिलाड़ी : 21 विदेशी : 8
टीम : दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रोबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नितिश राणा, रिंकू सिंह, निखिल नाइक, आंद्रे रसैल, जोए डेनली, श्रीकांत मुंधे, कार्लोस ब्राथवेट, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, सुनील नरेन, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पृथ्वी राज, हैरी गार्ने, एनरिच नोर्टजे, लॉकी फ्ग्र्यूसन।