Mar.1 (CRICKETNMORE) - लीग के पहले सीजन का खिताब जीतने वाली राजस्थान रॉयल्स अपने दूसरे खिताब के लिए बेताब है। पिछले साल चेन्नई के साथ इस टीम ने भी दो साल बाद आईपीएल में वापसी की थी, लेकिन शुरुआती सफलता के बाद अंत में भटकने के कारण टीम वो चीज हासिल नहीं कर पाई जिसकी ख्वाहिश उसे थी। बॉल टेम्परिंग विवाद के कारण टीम ने स्टीवन स्मिथ जैसा खिलाड़ी खो दिया था। स्मिथ का एक साल का प्रतिबंध 28 मार्च को खत्म हो रहा है। राजस्थान ने स्मिथ को अपने साथ बनाए रखा है। अब देखना होगा कि स्मिथ राजस्थान के साथ इस साल खेल पाते हैं या नहीं। बीते सीजन कृष्णाप्पा गौतम ने राजस्थान के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार भी उन पर निगाहें होंगी।
कुल खिलाड़ी : 24 विदेशी : 8
टीम : अजिंक्य रहाणे, स्टीवन स्मिथ, राहुल त्रिपाठी, आर्यमन बिड़ला, मनन वोहरा, जोस बटलर, संजू सैमसन, प्रशांत चोपड़ा, बेन स्टोक्स, स्टुअर्ट बिन्नी, जोफ्रा आर्चर, कृष्णाप्पा गौतम, महीपल लोमरूर, रियान पराग, शशांक सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, एश्टन टर्नर, शुभम रंजन, श्रेयस गोपाल, मिधुन एस. ईश सोढ़ी, जयदेव उनादकट, धवल कुलकर्णी, वरुण एरॉन, ओसाने थॉमस।