एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन श्रीलंका को पहली पारी में 157 रनों पर समेट दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के लिए ओपनर कुशल परेरा ने सबसे ज्यादा 60 रन की पारी खेली। देखें पूरा स्कोरकार्ड
परेरा के अलावा कोई और बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं कर सका। 19 रन के स्कोर पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने (2) के आउट होने के बाथ परेरा ने थिरिमाने के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़े।
परेरा के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी लड़खड़ा गई। अंत में वानिदु हसरंगा (29) और दुष्मंथा चमीरा (22) ने साहसिक पारी खेलकर स्कोर 150 के पार पहुंचाया। टीम के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
नॉर्खिया ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 56 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मल्डर ने 3 और सिम्पला ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।