T20 WC 2024: ट्रॉफी जीतने के बाद अर्शदीप और कोहली ने 'तुनक तुनक' पर किया डांस, इन खिलाड़ियों ने भी दिया साथ, देखें Video
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने इससे पहले 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और…
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराते हुए इतिहास रच दिया। भारत ने इससे पहले 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया। वहीं दूसरी तरफ वर्ल्ड कप जीतने की खुशी में विराट कोहली और अर्शदीप सिंह पंजाबी गाने तुनक तुनक पर डांस करते हुए नजर आये। इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
बारबाडोस में ऐतिहासिक खिताबी जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया। विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और अन्य ने प्रसिद्ध पंजाबी गाने 'तुनक तुनक' गाने पर 'भांगड़ा' डांस किया।
बारबाडोस में हुए फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली की 76(59) और अक्षर पटेल की 47(31) रन की पारियों की मदद से 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में 169 रन ही बना पाने में कामयाब हो सका।