बांग्लोदश के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी कर दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को खेले जा रहे एशिया कप 2022 के पांचवें 'करो या मरो' मैच में श्रीलंका को 184 रनों का लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 183 रन बनाए। टीम की ओर से अफिफ हुसैन (38) और मेहदी हसन मिराज (39) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, असिथा फर्नाडो, महेश थीक्षाना और दिलशान मदुशंका ने एक-एक विकेट लिया।
इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश टीम ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 55 रन बनाए। इस दौरान सलामी बल्लेबाज सब्बीर रहमान (5) को फर्नाडो ने अपना शिकार बनाया। वहीं, मेहदी हसन मिराज (38) कुछ अच्छे शॉट खेलकर हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे बांग्लादेश ने 6.5 ओवर में 58 रनों पर 2 विकेट खो दिए।
अगले ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसते हुए करुणारत्ने ने मुशफिकुर रहीम (4) को कैच आउट कराया। दूसरे छोर पर कप्तान शाकिब अल हसन रन बनाने के लिए संघर्ष करते दिखें। इसलिए 10.3 ओवर में कप्तान शाकिब (24) थीक्षाना की गेंद पर बोल्ड हो गए, जिससे बांग्लादेश ने 87 रनों पर चार विकेट खो दिए।
इस बीच, महमूदुल्लाह और अफिफ हुसैन ने पारी को रफ्तार देते हुए स्कोर 12 ओवर में 100 के पार पहुंचा दिया। इसके बाद भी दोनों ने तेज गति से रन बनाने के लिए चौके और छक्कों की बारिश कर दी। लेकिन हुसैन चार चौके और दो छक्कों की मदद से 22 गेंदों में 39 रन बनाकर दिलशान मदुशंका की गेंद पर आउट हो गए, जिससे बांग्लादेश को 16.4 ओवर में 144 रनों पर पांचवां झटका लगा।
इसके साथ ही, हुसैन और महमूदुल्लाह के बीच 37 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी का भी अंत हो गया। इसके बाद महमूदुल्लाह (27) और महेदी हसन (1) भी चलते बने। 20वां ओवर फेंकने आए फर्नाडो ने 17 रन दिए, जिससे बांग्लादेश का स्कोर सात विकेट पर 183 रन पहुंच गया। मोसादेक हुसैन (24) और तस्कीन अहमद (11) नाबाद रहे। अब श्रीलंका को जीतने के लिए 184 रन बनाने होंगे।