श्रीलंकाई गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने डेब्यू पर में लुटा दिए 51 रन, तोड़ा दिया 13 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड
श्रीलंका गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने गुरुवार (1 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने डेब्यू मैच खेल रहे फर्नांडो ने अपने कोटे के चार ओवरों में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज शब्बीर रहमान…
श्रीलंका गेंदबाज असिथा फर्नांडो ने गुरुवार (1 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। अपने डेब्यू मैच खेल रहे फर्नांडो ने अपने कोटे के चार ओवरों में 51 रन देकर एक विकेट हासिल किया। उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज शब्बीर रहमान को अपना शिकार बनाया।
यह टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू पर श्रीलंका के किसी भी बल्लेबाज द्वारा किया सबसे खराब प्रदर्शन है। इस मामले में उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज इसुरु उदाना का रिकॉर्ड तोड़ा। उदाना ने साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू करते हुए 47 रन दिए थे।
बता दें कि इस मुकाबले में फर्नांडो को मथीशा पथिराना की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था।