Asia Cup 2022: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने सुपर 4 में किया क्वालीफाई, मेंडिस-शनाका ने मचाया धमाल
कुसल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (1 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया…
कुसल मेंडिस और कप्तान दसुन शनाका की शानदार पारियों के दम पर श्रीलंका ने गुरुवार (1 अगस्त) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका की टीम ने सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है, वहीं बांग्लादेश बाहर हो गई है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत और अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका सुपर 4 में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने चार गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।