अंडर 19 वर्ल्ड कप: न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक, 'सुपर-6' में पाकिस्त (Image Source: IANS)
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार को खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 24वें मुकाबले में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। लगातार तीसरी जीत के साथ टीम इंडिया ने ग्रुप-बी में शीर्ष स्थान अपने नाम किया।
भारत ने सुपर सिक्स ग्रुप 2 में जगह बनाई है, जहां उसका 27 जनवरी को जिम्बाब्वे से सामना होगा। इसके बाद टीम इंडिया 1 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ हाई वोल्टेज मैच खेलेगी।
शनिवार को क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए बारिश से प्रभावित मुकाबले में टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम 36.2 ओवरों में महज 135 रन पर सिमट गई।