Premier League Match: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ बीसीए स्टेडियम में शनिवार को जारी विमेंस प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2026 के 15वें मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है।
टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिगेज ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। लाइट्स में बॉल ज्यादा अच्छे से स्किड करेगी और ओस भी आएगी। यहां शायद बॉल बैट पर अच्छे से आएगी, लेकिन हमने जो देखा और पढ़ा है, उसके हिसाब से बॉल थोड़ी नीची रह सकती है। इसलिए गेम प्लान वही रहेगा। हमारी टीम में दो बदलाव हैं- लूसी हैमिल्टन बाहर हैं और चिनेले हेनरी अंदर आई हैं। दीया चोटिल हैं और उनकी जगह मिन्नू मणि वापस आई हैं।"
वहीं, आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, "हम फील्डिंग करना चाहते थे। आज हवा चल रही है, इसलिए हमें पिछले मैचों जितनी ओस की उम्मीद नहीं है, जब हवा चलती है, तो ओस कम पड़ती है। इसलिए पहले बैटिंग करना निश्चित रूप से हमारे दिमाग में था। हमारी टीम में एक बदलाव है- अरु फिट हैं और वापस आ गई है, प्रेमा बाहर हैं।"