Asia Cup 2022 Final: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर श्रीलंका को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, प्लेइंग XI में हुए बदलाव
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मैच में श्रीलंका ने जीत हासिल की थी।
पाकिस्तान की टीम में नसीम शाह और शादाब खान की वापसी हुई है औऱ बाहर गए हैं हसन अली और उस्मान कादिर। श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें इस प्रकार हैं
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, आसिफ अली, हारिस रऊफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), दनुष्का गुणाथिलका, धनंजया डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मधुशंका