इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 36 साल के ब्रॉड ने दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका के कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज डीन एल्गर को अपना पहला शिकार बनाया।
ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा। जिन्होंने 124 टेस्ट मैच में 563 विकेट लिए थे। ब्रॉड ने 159 मैच में मैक्ग्रा को पीछे छोड़ा है।
बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में बतौर तेज गेंदबाज सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ब्रॉड के साथी खिलाड़ी जेम्स एंडरसन पहले स्थान पर हैं।
इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ब्रॉड पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। अब मुथैया मुरलीधरन, शेन वॉर्न, जेम्स एंडरसन और अनिल कुंबले ही उनके आगे हैं।
A 564th Test wicket for @StuartBroad8, the second highest ever for a seam bowler. pic.twitter.com/mu5XtmWGcR
— England Cricket (@englandcricket) September 11, 2022