श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका ने अफगानिस्तान के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2022 के पहले सुपर 4 मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के पहले मैच में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराया था। श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है, वहीं अफगानिस्तान में एक बदलाव देखने को मिला है। अज़मतुल्लाह ओमरज़ई बीमार होने के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह शमीउल्लाह शेनवारी को मौका मिला है।
टीमें इस प्रकार हैं
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरिथ असलंका, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, राशिद खान, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी