लेग स्पिनर रयान बर्ल (10 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत जिम्बाब्वे ने तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर शनिवार को तीन विकेट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस मैच में हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती। बता दें कि 30 साल के इतिहास में यह जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया में पहली वनडे जीत है। जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच साल 1992 में होबार्ट में खेला था।
जिम्बाब्वे की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 प्रयासों में यह तीसरी जीत है। इससे पहले 2014 में आखिरी बार जिम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था।
तीसरे मुकाबले में ओपनर डेविड वॉर्नर को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया और उसके नौ बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सके। वार्नर ने 96 गेंदों पर 94 रन बनाये लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम 31 ओवर में 141 रन पर ढेर हो गयई।
जवाब में जिम्बाब्वे ने 39 ओवर में सात विकेट पर 142 रन बनाकर यादगार जीत हासिल कर ली। बर्ल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला जबकि ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।