Asia Cup 2022: भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से रौंदा, कोहली-भुवनेश्वर ने बरपाया कहर
विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (8 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अफगानिस्तान को रनों से हरा दिया। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।
विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार (8 सितंबर) को खेले गए एशिया कप 2022 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में अफगानिस्तान को रनों से हरा दिया। बता दें कि भारत और अफगानिस्तान की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए, इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन ही बना सकी।
भारत की जीत के हीरो रहे कोहली ने 61 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 122 रनों की पारी खेली। वहीें गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए भुवनेश्वर ने चार ओवर में सिर्फ 4 रन देकर पांच विकेट लिए।