Asia Cup 2023: पाकिस्तान से छिनी एशिया कप 2023 की मेजबानी, श्रीलंका में हो सकता है आयोजन
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर पिछले काफी समय से संशय बना हुआ था। तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था। लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा…
Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के वेन्यू को लेकर पिछले काफी समय से संशय बना हुआ था। तय कार्यक्रम के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में होना था। लेकिन बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया था। जिसके बाद से उम्मीद जताई जा रही थी कि पाकिस्तान से टूर्नामेंट की मेजबानी छीन सकती है। सोमवार दोपहर को जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने भी भारत के फैसले का समर्थन किया था।
Defending Champions Likely To Host Asia Cup 2023!#IPL2023 #AsiaCup #INDvPAK #SriLanka pic.twitter.com/By5ieLa9T3
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) May 8, 2023
अब ख़बर आ रही है कि एशिया कप 2023 को अब पाकिस्तान की बजाय श्रीलंका में शिफ्ट किया गया है। इस रिपोर्ट में फिलहाल यह भी कहा गया है कि, पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में खेलेगा या नहीं इस पर फैसला नहीं हुआ है। बता दें कि एशिया कप का इस बार 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजन होगा। सितंबर के महीने में होने वाले इस टूर्नामेंट में छह टीमें हिस्सा लेगी। इन टीमों में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल है।