Asia Cup 2023: नबी अफगानिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वो वनडे में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे…
अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका के खिलाफ ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इसी के साथ वो वनडे में अफगानिस्तान की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले ये रिकॉर्ड मुजीब उर रहमान के नाम था जिन्होंने इसी साल पाकिस्तान के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। दोनों अर्धशतक पिछले 3 मैचों में आए हैं।
अफगानिस्तान की तरफ से वनडे में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज
Fastest ODI fifty for Afghanistan:
— Kausthub Gudipati (@kaustats) September 5, 2023
24 balls - Mohammad Nabi v SL (today)
26 balls - Mujeeb Ur Rahman v PAK
Both have come within AFG's last 3 matches.#AFGvSL pic.twitter.com/UKne5AXd8L
24- मोहम्मद नबी बनाम श्रीलंका
26- मुजीब उर रहमान बनाम पाकिस्तान
27- राशिद खान बनाम आयरलैंड
नबी ने 32 गेंद में 6 चौको और 5 छक्कों की मदद से 65 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। एशिया कप 2023 के छठे मैच में श्रीलंका ने श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 291 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा 92(84) रन कुसल मेंडिस ने बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए। अफगानिस्तान को सुपर 4 में क्वालीफाई करने के लिए 292 रन का लक्ष्य 37.1 ओवर में हासिल करना है।