4th T20I: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, बटलर की जगह मोईन करेंगे कप्तानी
इंग्लैंड ने 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। उन्हें सीरीज जीतनी है तो इस मैच में न्यूज़ीलैंड को हराना होगा। वहीं न्यूज़ीलैंड को सीरीज ड्रा करवानी है…
इंग्लैंड ने 4 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के आखिरी मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मेजबान इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। उन्हें सीरीज जीतनी है तो इस मैच में न्यूज़ीलैंड को हराना होगा। वहीं न्यूज़ीलैंड को सीरीज ड्रा करवानी है तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी। इंग्लैंड के मोईन अली कप्तानी कर रहे है जबकि बटलर को आराम दिया गया है।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), विल जैक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली (कप्तान), सैम करन, रेहान अहमद, ब्रायडन कार्से, आदिल राशिद, ल्यूक वुड।
न्यूज़ीलैंड की प्लेइंग इलेवन: फिन एलन, रचिन रवींद्र, टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउदी (कप्तान), मैट हेनरी, ईश सोढ़ी।