Asia Cup 2023: समरविक्रमा- मेंडिस ने जड़े पचासे, श्रीलंका ने बांग्लादेश को दिया 258 रन का लक्ष्य
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के दूसरे मैच में श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट 257 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
…
एशिया कप 2023 के सुपर 4 के दूसरे मैच में श्रीलंका ने सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस के अर्धशतक की मदद से पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट 257 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 257 रन का स्कोर बनाया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन सदीरा समरविक्रमा ने बनाये। उन्होंने 71 गेंद में 8 चौको और 2 छक्कों की मदद से 93 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा कुसल मेंडिस ने 73 गेंद में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने लिए।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, नसुम अहमद।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन: पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेल्लागे, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।