विजय हजारे ट्रॉफी : दास ने असम को दिलाई जीत
देहरादून, 3 अक्टूबर - दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रीतम दास ने बुधवार को बेहतरीन गेंजबाजी कर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में नागालैंड के खिलाफ असम को 70 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तनुशा अकादमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में असम की टीम 47.4…
देहरादून, 3 अक्टूबर - दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रीतम दास ने बुधवार को बेहतरीन गेंजबाजी कर विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में नागालैंड के खिलाफ असम को 70 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। तनुशा अकादमी ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में असम की टीम 47.4 ओवरों में 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। दास ने पांच विकेट लेकर नागालैंड को लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया और 41.4 ओवरों में 137 रनों पर ऑल आउट कर दिया।
दास के अलावा असम के लिए रियान पराग ने दो विकेट लिए।
नागालैंड के लिए कप्तान रोंगसेन जोनाथन ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। नागालैंड के बल्लेबाज जल्दबाजी में विकेट खोते रहे और टीम को इसका खामियाजा हार से उठाना पड़ा।
नागाहो चिशी ने नागालैंड के लिए गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया और पांच विकेट अपने नाम किए। उनके बूते ही नागालैंड ने असम को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। असम के लिए अबु नेचिन अहमद 31 रनों के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे। रौशन आलम 28 रन बनाकर नाबाद लौटे। राहुल हजारिका ने 29 रनों का योगदान दिया।
आईएएनएस