Aus vs Eng 2nd ODI: स्टीव, मार्श और लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक; ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 281 रनों का टारगेट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की शानदार 94 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 280 रन बनाए हैं। वनडे सीरीज में…
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की शानदार 94 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में 280 रन बनाए हैं। वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हैं।
इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था, जिसके बाद स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 114 गेंदों पर 94 रन बनाए। स्मिथ के अलावा मार्नस लाबुशेन ने 55 गेंदों पर 58 रन और मिचेल मार्श ने 59 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली।
Australia finish on 280/8
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 19, 2022
Is It Enough?#CricketTwitter #AUSvENG #Australia #SteveSmith pic.twitter.com/tVNhlTJZ8n
इस मैच में इंग्लैंड के लिए आदिल रशीद सबसे सफल गेंदबाज़ रहे। रशीद ने 3 विकेट चटकाए, वहीं क्रिस वोक्स और डेविड विली ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। लियान डॉसन और सैम करन को कोई भी विकेट नहीं मिला, लेकिन मोईन अली ने ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट हासिल किया। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए 281 रन बनाने होंगे।