राहुल त्रिपाठी के बल्ले से रनों की सूनामी जारी, टीम इंडिया में सिलेक्शन के बाद 4 मैच में ठोके 344 रन
महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार (19 नवंबर) को सर्विसेज के खिलाफ जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। त्रिपाठी ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 1 छक्के की मदद…
महाराष्ट्र के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी का विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार (19 नवंबर) को सर्विसेज के खिलाफ जेएससीए ओवल ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में राहुल ने शानदार अर्धशतक जड़ा। त्रिपाठी ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौकों और 1 छक्के की मदद से 111 रनों की पारी खेली औऱ रनआउट होकर पवेलियन लौटे।
उनकी इस शतकीय पारी के दम पर महाऱाष्ट्र ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 304 रन बनाए। इसके जवाब में सर्विसेज की टीम 46.4 ओवरों में 243 रनों पर ऑलआउट हो गई।
राहुल विजय हजारे ट्रॉफी में शानादार फॉर्म में हैं और अब तक चार मैचों में 344 रन बना चुके हैं,जिसमें उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक जड़ा है। इससे पहले गुरुवार को मुंबई के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल ने नाबाद 156 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
Rahul Tripathi in Vijay Hazare 2022: 75(80), 2(14), 156*(137) & 111(113).
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 19, 2022
बता दें कि राहुल को 4 दिसंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश दौरे पर वनडे टीम में मौका मिला है। पहले भी त्रिपाठी भारतीय टीम में चुने जा चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक इंटरनेशनल डेब्यू का मौका नहीं मिला है।