AUS vs IND: भारत के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, 132 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
भारत और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज इस समय जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैचों में पूरी तरह से विफल रहे हैं और इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते 132 साल में ऑस्ट्रेलियाई समर में प्रति विकेट रनों का औसत सबसे कम रहा है। इस समर प्रति विकेट रनों का औसत 21.50 रहा है जो 1887-88 आस्ट्रेलियाई समर के बाद से सबसे कम है। उस समर में प्रति विकेट औसत 9.35 था।
21.50 औसत पिछले समर के औसत से भी कम है। पिछले समर में जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो यह औसत 34.01 था। वहीं दो साल पहले जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा था तब यह औसत 30.03 था।
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार रन रेट में भी गिरावट आई है जो इस शताब्दी में किसी भी समर में सबसे कम 2.63 रही है।
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi