AUS vs IND: क्या कंगारूओं पर कहर बनकर टूटेंगे जडेजा-अश्विन?, 2017 के बाद होने जा रहा है कुछ खास

IND v AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर को खेला जाना है। टीम इंडिया ने कल खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच के लिए 11 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मेलबर्न टेस्ट में भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ही मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे।
बता दें कि रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा दोनों ने अब तक भारत के बाहर केवल 4 टेस्ट मैच एकसाथ खेले हैं। यह दोनों खिलाड़ियों का भारत के बाहर एकसाथ केवल 5 वां टेस्ट मैच होगा। दोनों ने 2017 में श्रीलंका दौरे में एक साथ गेंदबाजी की थी। इसके बाद विदेशी जमीं पर टीम इंडिया हर मैच में इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी के साथ ही उतरी है।