न्यूजीलैंड के खिलाफ शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया को धमाकेदार शुरूआत दी। दोनों ने ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले 10 ओवर में बिना किसी नुकसान के 118 रन बनाए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया वनडे इतिहास में पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। इस फॉर्मेट में पहले 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड श्रीलंका क्रिकेट टीम के नाम है। 2006 में लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ हुए मैच में श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में 133 रन बनाए थे।
इसके अलावा वर्ल्ड कप में किसी टीम द्वारा पहले 10 ओवर में बनाया गया दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इस लिस्ट में पहले स्थान पर वेस्टइंडीज है, जिसने 2003 वर्ल्ड कप में कनाडा के खिलाफ सेंचुरियन में खेले गए मैच में पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए थे।
बता दें कि हेड का इस वर्ल्ड कप में यह पहला मुकाबला है औऱ चोट के बाद उन्होंने शानदार वापसी की है। वहीं वॉर्नर का इस वर्ल्ड कप में यह लगातार तीसरा पचास प्लस स्कोर है।
Most runs in first 10 overs in an ODI:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) October 28, 2023
133 - SL v Eng, Leeds, 2006
119 - WI v Can, Centurion, 2003
118 - NZ v SL, Christchurch,2015 (8.2 ovs)
118 - Aus v NZ, Dharamsala, 2023
116 - NZ v Eng, Wellington, 2015 #AusvNZ #ICCMensCricketWorldCup2023