AUS vs SA, 1st Test: ट्रेविस हेड के तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया की धमाकेदार वापसी, साउथ अफ्रीका से 7 रन पीछे
ट्रेविस हेड धमाकेदार अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में अभी भी 7 रन पीछे है।…
ट्रेविस हेड धमाकेदार अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 145 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में अभी भी 7 रन पीछे है। हेड नाबाद पेवलियन लौटे, उन्होंने 77 गेंदों में 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत खराब रही और 27 रन के कुल स्कोर पर 3 विकेट गिर गए। जिसके बाद हेड ने स्टीव स्मिथ (36 रन) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 117 रनों की शानदार साझेदारी की।
साउथ अफ्रीका के लिए अब तक कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया ने दो-दो और मार्को यान्सेन ने एक विकेट चटकाया है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका पहली पारी में सिर्फ 152 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। काईल वेरेन ने सबसे ज्यादा 64 रनों की पारी खेली। 96 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने आठ चौके और एक छक्का जड़ा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने 3-3, पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने दो-दो विकेट हासिल किए।