BAN vs IND 1st Test: मैच पर भारत की पकड़ मजबूत, टी ब्रेक तक बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर बनाए 176 रन

भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मेहमानों की पकड़ ओर भी ज्यादा मजबूत हो चुकी है। इंडियन टीम ने चौथे दिन के टी ब्रेक तक बांग्लादेश के 3 विकेट गिरा दिये हैं। इस दिन के दूसरे सेशन में मेहमानों ने 29 ओवर में महज़ 57 रन बनाकर अपने 3 विकेट गंवाए। मैदान पर जाकिर हुसैन (82) और मुश्फिकुर रहीम (02) की जोड़ी बल्लेबाज़ी कर रही है। टी ब्रेक तक बांग्लादेश का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 176 रन है। यहां से मैच जीतने के लिए मेजबानों को 337 रन बनाने होंगे, वहीं भारत को 7 विकेट हासिल करने हैं।
Three Wickets For India In The Session!#BANvIND #India #KuldeepYadav #UmeshYadav #AxarPatel pic.twitter.com/Ib61n0OhjK
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 17, 2022