भारत से छिन सकती है 2023 वनडे वर्ल्ड कप की मेज़बानी, ये है बड़ी वजह

अगले साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आईसीसी इसकी मेज़बानी भारत से छीन भी सकता है। दरअसल, टैक्स से जुड़े हुए मामले को लेकर भारत से वनडे विश्व कप की मेज़बानी छीनी जा सकती है।
आईसीसी ने बीसीसीआई से वनडे विश्व कप 2023 के लिए भारत सरकार से टैक्स छूट पर बात करने को कहा है। इसलिए फिलहाल ये मामला बीसीसीआई और भारत सरकार पर आकर अटका हुआ है। अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें कि आईसीसी का नियम है कि मेजबान देश को टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सरकार से टैक्स छूट दिलानी होती है। ऐसे में अगर भारत सरकार आईसीसी को टैक्स छूट नहीं देती है तो भारत से मेज़बानी छिन भी सकती है।