टीम इंडिया से मिले 473 रन के विशाल लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए की खराब शुरूआत
.jpg)
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच के तीसरे दिन चायकाल के समय तक ऑस्ट्रेलिया ए ने 3 विकेट के नुकसान पर 89 बना लिए हैं। कप्तान एलेक्स कैरी (37) और बेन मैकडरमोट (29) नाबाद लौटे।
भारत ने ऋषभ पंत (103) और हनुमा विहारी (104) के नाबाद शतकों और शुभमन गिल (65) और मयंक अग्रवाल (61) के अर्धशतकों के दम पर भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 386 रनों पर पारी घोषित कर दी थी। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ए को 473 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है।
भारत के लिए दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने 2 और मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट हासिल किया।