
बिग बैश लीग के 10वें सीजन के लिए ब्रिसबेन हीट ने इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो डेनली को टीम में शामिल किया है। बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए 11 मैच खेलने वाले जो डेन्ली अगले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और 14 दिन क्वरांटीन में रहने के बाद जनवरी के पहले हफ्ते में टीम में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
डेनली को उनके साथ टॉम बैंटन की जगह टीम में शामिल किया गया है। बैंटन ने लंबे समय तक बायो-बबल में रहने के चलते इस सीजन बीबीएल में ना खेलने का फैसला किया है।
डेनली के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 12000 से ज्यादा दर्ज हैं, वहीं लिस्ट ए में में उन्होंने 5000 के करीब रन बनाए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 15 टेस्ट, 16 वनडे और 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
टी-20 करियर में डेनली ने 213 मैच खेले हैं और 5000 से ज्यादा रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक औऱ 13 अर्धशतक शामिल हैं। वह दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग आईपीएल में भी खेले हैं।