ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने बुधवार (12 अक्टूबर) को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने के मामले में फिंच सयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। बतौर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान यह उनका 72वां मुकाबला है।
इस मामले में फिंच ने एमएस धोनी और इयोन मोर्गन की बराबरी की है। धोनी ने 72 में भारतीय टीम की और इयोन मोर्गन ने इतने ही मैच में इंग्लैड टीम की कप्तानी की है।
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 12, 2022
एरॉन फिंच- 72*
इयोन मोर्गन- 72
एमएस धोनी- 72#AaronFinch #AUSvENG
फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 38 टी-20 मैच जीते हैं और 30 में हार मिली है। इसके अलावा एक मैच टाई और दो बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं। फिंच सबसे ज्यादा जीत के मामले में फिलहाल मोर्गन (42) और धोनी (41) से पीछे हैं।