आंध्र प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में विदर्भ को 8 विकेट से हरा दिया है। आंध्र प्रदेश को जीत के लिए 259 रन का लक्ष्य मिला था जिसे टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आंध्र की जीत में शेख रशीद के नाबाद 132 रनों की अहम भूमिका रही।
259 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आंध्र प्रदेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और पहला झटका 15 के स्कोर पर अभिषेक रेड्डी के रूप में लगा था। अभिषेक 11 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद एस भरत और शेख रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी की। भरत 43 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आंध्र ने विकेट नहीं गंवाया। शेख रशीद और कप्तान रिकी भूई ने 145 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी।
शेख रशीद 144 गेंद पर 132 रन बनाकर नाबाद रहे। पारी में उन्होंने 21 चौके लगाए। रिकी भूई 7 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 64 रन बनाकर नाबाद रहे।